बेगूसराय। 6 जुलाई 2025
केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 9 जुलाई को राष्ट्रीय आम हड़ताल और बंद की सफलता को लेकर सूरज भवन में ट्रेड यूनियन की संयुक्त बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ऐक्टू जिला प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा ने की। बैठक में एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, सीटू राज्य सचिव सह जिला पार्षद अंजनी सिंह, बीटीएमयू के ललन लालित्य, अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर, रउदी कुमार शामिल होकर आन्दोलन के तैयारी की समीक्षा कर सफलता पर प्रकाश डाला। श्रमिक नेताओं ने कहा कार्पोरेट पक्षीय चार श्रम कोड श्रमिकों के गुलामी का दस्तावेज है तो वोट बंदी नागरिकों को मताधिकार से वंचित करने का फरमान है। भाजपा और चुनाव आयोग के इस फरमान के खिलाफ हड़ताल और चक्का जाम ऐतिहासिक सफल होगा। नेताओं ने कहा बरौनी-कानपुर पाइप लाइन को रिलायंस के हाथों बेचने, खेती-किसानी एवं पशुपालन पर हमला, शिक्षा के निजीकरण-बाजारीकरण, फुटपाथ एवं घरेलु खुदरा बाजार पर हमला के खिलाफ आशा, आंगनबाड़ी, रसोइया समेत स्कीम वर्कर्स और ठेका, संविदा व नियोजन पर कार्यरत सभी कर्मियों को सरकारीकर्मी का दर्जा। स्थानीय कल कारखानों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता एवं कार्यरत कामगारों को श्रम कानून के मुताबिक पारिश्रमिक का नियमित भुगतान के लिए 9 जुलाई के हड़ताल, बंद और चक्का जाम को सफल करने की अपील की।