
बेगूसराय विधान सभा अंतर्गत बूथ संख्या 116 हैबतपुर पंचायत अंतर्गत वासुदेव वार्ड नंबर 10 में शुरू किया गया पुनरीक्षण कार्य
बेगूसराय। 29 जून 2025
146 बेगूसराय विधान सभा अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरूआत की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 146 बेगूसराय सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार द्वारा शुरू की गई। सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बेगूसराय विधान सभा अंतर्गत बूथ संख्या 116 हैबतपुर पंचायत अंतर्गत वासुदेव वार्ड नंबर 10 में मतदाता मुकेश कुमार, पिता रामजतन राय के घर से इसकी शुरूआत की गई एवं उनका विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया। बीएलओ द्वारा मतदाता को गणना प्रपत्र प्रारूप उपलब्ध कराई गई, उक्त मतदाता 01.01.1987 से पूर्व के थे, उनके द्वारा स्वयं का बिहार बोर्ड का सर्टिफिकेट समर्पित किया गया, जिसके बाद उनका पुनरीक्षण कार्य सफल हुआ। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को विशेष गणन पुनरीक्षण की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को सहयोग करने की अपील की गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी मतदाताओं को घर-घर जाकर विशेष गणन पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने गणना प्रपत्र में किसी भी प्रकार के समस्या होने पर बीएलओ एवं बीएलओ सुरपवाईजर से संपर्क करने की बात कहीं। श्री कुमार ने बताया कि लगभग 600 से 700 मतदाताओं का अभी तक विशेष गणन पुनरीक्षण कराया गया है।