
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के नगर निकाय की योजनाओं का पटना से किया शिलान्यास
बेगूसराय। 20 मई, 2025
20 मई को मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के नगर निकाय की योजनाओं का शिलान्यास पटना से किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिले में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत कुल 44 योजनाओं का शिलान्यास विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया, जिसकी प्राक्कलित राशि 35.91 करोड़ रूपया है।

इस लाइव प्रसारण में जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, विधायक मटिहानी राज कुमार सिंह, महापौर नगर निगम बेगूसराय पिंकी देवी, सहायक समाहर्त्ता अजय यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी बीहट, बरौनी, बलिया, बखरी, तेघड़ा, परियोजना निदेशक बुडको, सिटी मैनेजर बेगूसराय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।मौके पर बेगूसराय नगर निगम अंतर्गत कुल 22.71 करोड़ रूपये की 30 योजनाएं, नगर परिषद बीहट अंतर्गत 3.36 करोड़ रूपये की 6 योजनाएं, नगर परिषद बखरी अंतर्गत 4.48 करोड़ रूपये की कुल 3 योजनाएं, नगर परिषद तेघड़ा अंतर्गत 99 लाख रूपये की एक योजना, नगर परिषद बरौनी अंतर्गत 1.99 करोड़ रूपये की 2 योजना एवं नगर परिषद बलिया अंतर्गत 2.34 करोड़ रूपये लागत की 02 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। डीएम ने कहा कि इसके तहत आने वाले दिनों में शहर में सड़कों, पार्क आदि का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही डीएम ने कहा कि संजय सरावगी मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, बेगूसराय की अध्यक्षता में 08 मई को आयोजित जिला स्तरीय संचालन समिति के बैठक उपरांत द्वितीय फेज (वित्तीय वर्ष-2025-26) हेतु योजनाओं का चयन किया जा रहा है, जिसके उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।