
बेगूसराय। 20 मई 2025
रिफाईनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन के अध्यक्षता में बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की आम सभा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब, तेघड़ा के द्वारा 23 वीं बेगूसराय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2025 का आयोजन जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 500 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेगे। साथ ही वर्ष 2025-26 में खिलाडियों के बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता, समर कैम्प, विशेष प्रशिक्षण शिविर, कोच सेमिनार आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। विशेष रुप से समर सीजन में खिलाड़ियों को बीस दिनों का विशेष आवासीय प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कोच के द्वारा दिए जाने पर चर्चा कि गई। बैठक में जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी व प्रशिक्षक उपस्थित थे।
बैठक के दौरान बिहार ओलम्पिक संघ के नये अध्यक्ष अजय कुमार को वीडियो कॉन्फ़्रसिंग के माध्यम से जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी एवं कोच ने बिहार ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष बनने पर अजय कुमार को बधाई एवं शुभकामना दी। बीओए के अध्यक्ष अजय कुमार ने जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की एवं सफल प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामना दी।
बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि संघ, जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को तलाशने व तराशने के अभियान में समर्पित है। जिले के अधिक से अधिक खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करे, संघ उसके प्रयासरत है।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 15 पंजीकृत क्लब एवं सरकारी व प्राइवेट स्कूल के 500 खिलाडी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले खिलाडी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे।
कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने बताया कि कल्याण केन्द्र, खेल व खिलाडियो के प्रोत्साहन हेतु हमेशा ही प्रयत्नशील रही है। इस आयोजन में भी हमारी टीम बढ चढकर सहयोग करेगी।
जिला कोच सह तकनीकी कोच मणिकांत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। दो एरीना में सब जूनियर, कैडेट तथा प्रथम बार जूनियर व सीनियर वर्ग के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में (पीएसएस) खेले जाऐगे।
बैठक में संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, बरौनी क्लब के कोच सह कार्यकारिणी सदस्य मो. फुरकान, वरीय प्राशिक्षक राम सुमरण, तेघडा क्लब के संयोजक श्याम किशोर उर्फ छोटे, प्रशिक्षक तबरेज आलम, नीरज कुमार, महेन्द्र कुमार, श्याम कुमार राज, विकेश कुमार, धीरज कुमार, शिव कुमार, बादल कुमार, विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती ने सभी उपस्थित पदाधिकारी व कोच को बैठक में सम्मलित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।