बेगूसराय। 20 मई 2025
21 और 22 मई को राज्य ताइक्वांडो संघ बिहार के तत्वाधान में आयोजित 5 वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लखीसराय के खेल भवन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला के सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर 33 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया है। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह टीम कोच गोविंद कुमार ने बताया की राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिला ताइक्वांडो संघ, बेगूसराय के द्वारा 33 सदस्य टीम को मांगलवार को बरौनी से लखीसराय के लिए रवाना किया गया। मौके पर स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, अचीवर्स संस्थान के महासचिव गोपाल कुमार झा, डायनेमिक एनजीओ के अध्यक्ष शिला देवी एवं जिला ताइक्वांडो संघ बेगूसराय के उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए टीम को रवाना किया।
इस टीम में भाग लेने वाले खिलाड़ी
सब जूनियर बालक वर्ग में, बंटी, यशराज, प्रियांशु, शांतनु, राजश्री, अशरफ, उज्जवल भास्कर, आर्यन, आशीष, राजवीर राज, मयंक राज, देव, पियूष शामिल है। जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रेया झा, मुस्कान, वैष्णवी, शिवानी, शालिनी शामिल है। वहीं कैडेट बालक वर्ग में गोवर्धन, राजन, गौरव, मिस्बाउल रहमान, रवि राज, ऋषभ और कैडेट बालिका वर्ग में शिवानी, इक्षा, तन्नूश्री। जूनियर बालक वर्ग में हरिओम, सचिन, निशांत सीनियर बालक वर्ग में रोहित, शिवांशु सुमन, तनु शामिल है।