बेगूसराय। 3 मई 2025
बेगूसराय में मुस्लिम संगठन द्वारा वक्फ एक्ट के खिलाफ निकाली गई रैली जायज और लोकतांत्रिक थी।विभिन्न संगठनों द्वारा निकाला गया विशाल जुलूस का उद्देश्य जनहित या राष्ट्रहित का था। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की आलोचना करके विभिन्न धर्मावलंबियों के दिलों को जीता।पहलगांव में निर्दोष नागरिकों की हत्या पर आक्रोश भी प्रकट किया गया। ये बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कही। वक्फ कानून के खिलाफ और इसे वापस लेने कि मांग को लेकर निकाली गई रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अलोकतांत्रिक सरकार के विरुद्ध अगर कोई जनहित के मुद्दों पर बोलता है तो वह राहुल गांधी है। मोदी शाह की तानाशाही के खिलाफ सड़क पर उतरी यह भारी भीड़ आगामी विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को गद्दी से उतारेगी। और सामाजिक न्याय की इंडि गठबंधन की सरकार बनाएगी। वहीं जिला उपाध्यक्ष हारून रसीद, प्रवक्ता रणजीत कुमार, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो. मतीन ने कहा कि हम बेगूसराय की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप विभाजनकारी विचारक मोदी शाह कि सरकार से सतर्क रहें। कांग्रेस जिले में शांति, सद्भाव और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। और ऐसे किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना शर्त समर्थन दिया।वही प्रधानमंत्री बिहार की धरती से दलगत राजनीति में मस्तगुल पाकिस्तान और आतंकवादियों के ऊपर किसी तरह की कार्यवाही में देरी भारतवासियों के हौसले पस्त कर रही है।इस वक्त अब हमारा कर्तव्य है कि हम सम्पूर्ण समर्पण के साथ देश के साथ खड़े हों। यह समय एकजुटता और देशभक्ति का है, न कि भ्रम और भय का।






Total views : 63166