नई दिल्ली। 30 अप्रैल 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनो सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके सेना को कोई भी एक्शन लेने की खुली छूट दे दी। इसको लेकर बुधवार सीसीएस की अहम बैठक हुई। आज सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक शुरू हुई। सीसीएस की बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक हुई। सीसीएस की अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार एक्शन मोड में लग रही है। संभावना जतायी जा रही की जल्द ही कोई बड़ा कदम सेना की तरफ से उठाये जाएंगे।