
बेगूसराय। 25 अप्रैल 2025
बीएसएस कॉलेजिएट विद्यालय बेगूसराय में 25, 26 एवं 27 अप्रैल 2025 को होने वाले तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मसाल 2024 के पांचवे चरण का विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान रविन्द्र साह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को बालक एवं बालिका वर्ग का कबड्डी मैच आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा खेल का विद्यार्थियों के जीवन में महत्व एवं गर्मी से बचाओ के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अनुराधा कुमारी, शिक्षक अखिलेश कुमार, कृष्णदेव कुमार, निरंजन कुमार, रत्नेश कुमार, जिला शिक्षा कार्यालय से ज्ञानप्रकाश, अनिल कुमार, सिकंदर सहित सभी शिक्षक / शिक्षिका एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।