
22 अप्रैल को पहलगाम में घटित अमानवीय घटना एक वीभत्स कुकृत्य हैं। यह मानवता को शर्मसार करने वाला घटना है, इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम होगी। सभी शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी घायलों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि जल्द से जल्द उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले।
इस आतंकी घटना को देखते हुए सरकार को एक मजबूत और ठोस कदम उठाते हुए आंतकियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए इसके जड़ को समाप्त करना चाहिए। इस समय आतंकवाद के समूल नष्ट करने में पूरा देश सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।