
बेगूसराय। 19 अप्रैल 2025 विगत कुछ सप्ताह से बंगाल के मुर्शिदाबाद और अन्य क्षेत्रों में वक्फ कानून की आर में हो रहे हिंदुओं के ऊपर आक्रमण, हिंदुओं के पलायन, हिंदुओं की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने देश भर के जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।मौके पर अध्यक्षता कर रहे विहिप अध्यक्ष शशि गुप्ता और विभाग मंत्री विकास भारती ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर जगह-जगह हो रहे जिहादियों के हमले पर मौन साधे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह तो कहती है कि हमले पूर्व नियोजित थे जिनमें विदेशी बांग्लादेशियों का हाथ है और यह मामला अंतरराष्ट्रीय है किंतु फिर भी वह घटना की एनआईए से जांच की मांग क्यों नहीं करती। हमारा मानना है कि पीड़ित हिंदुओं को न्याय मिलना चाहिए और हमलावर जिहादियों को कठोर दंड जिनकी संपत्ति लूटी गई है जलाई गई है या खंडित की गई है उसकी अभिलंब भरपाई हो और राज्य में हिंदुओं को सुरक्षा मिले।प्रांत मार्गदर्शक मंडल के सदस्य राम शंकर कश्यप और पंकज सिंह ने कहा कि किसी न किसी मुद्दे पर देशभर में विरोध प्रदर्शन तो होते ही रहता है किंतु उन प्रदर्शनों के नाम पर हिंदुओं पर हमले और उनकी नृशन्स हत्याएं पिछले कुछ वर्षों से बंगाल में एक चलन सा बन गई है। यह सरकारी उदासीनता ऐसे अतिवादी और सामाजिक तत्वों को सत्ताधारी दल के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन के बिना संभव नहीं है। अतः इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि विरोध चाहे किसी से भी हो प्रदर्शनकारी हिंदुओं को ही टारगेट क्यों करते हैं।शुभम भारद्वाज और अमित रस्तोगी ने कहा कि मालदा से निर्वासित जीवन जीने को मजबूर हिंदू समाज की दुखती रग पर मरहम लगाने या उन्हें सांत्वना देने की बात तो दूर सरकार द्वारा उन पीड़ित हिंदू बहन बेटियों बच्चों बुजुर्गों व अन्य लोगों की सहायता जो समाजसेवी संगठन आगे आए थे उनको भी खाना पानी भोजन या अन्य प्रकार की जीवन की जरूरी सुविधा देने का प्रयास कर रहे थे उन उसे पर भी शासन का कहर टूट पड़ा है।धरना उपरांत विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल उप विकास आयुक्त से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी द्रोपदी मुर्मू के नाम से ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने आग्रह किया गया है कि बंगाल में अभिलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी से इस मामले की जांच कराई जाए।मौके पर जिला सह मंत्री रोशन मिश्रा, बम बम सोनी, अशोक कुमार सिंह, वह के नगर अध्यक्ष विनोद सिंह, साजन कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, अर्जुन पोद्दार, मनीष बिहारी, मनोज कुमार, आकाश चंद्रवंशी के साथ सैकड़ो लोग मौजूद थे।