
बेगूसराय। 18 अप्रैल 25
मंसूरचक थानान्तर्गत दिनांक 16 अप्रैल को एक टोटो (ई-रिक्शा) की हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है। साथ ही घटना में संलिप्त 06 अपराधकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने 01 देशी कट्टा, 03 कारतूस एवं लूटी गयी ई-रिक्शा के साथ अन्य 05 ई-रिक्शा व लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद कर लिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंसूरचक थाना को एक व्यक्ति अरूण कुमार पे० रामप्रीत सिंह सा०-चाँदचौर जनकपुर, थाना-उजियारपुर जिला-समस्तीपुर के द्वारा एक आवेदन दिया गया की 16 अप्रैल की संध्या में एक लड़का साठा जाने के लिए गाडी भाड़ा बुक किया था जिसमें ई-रिक्शा से जाने के क्रम में रास्ते में गोविन्दपुर ब्रम्हास्थान के निकट सवार व्यक्ति के ही अन्य 02 साथी मोटरसाईकिल से पहुँचे एवं ई-रिक्शा को रोकवाते हुए हथियार दिखाकर ई-रिक्शा एवं मोबाईल छिनकर भाग गए। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में मंसूरचक थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 01. दिनेश चौधरी एवं 02. कुंदन कुमार दोनो सा०-मंझौल कमला थाना-मंझौल, जिला-बेगूसराय को उसके घर से पकड़ लिया गया। इनके पास से लूटी गयी ई-रिक्शा के साथ अन्य 04 ई-रिक्शा को भी बरामद किया गया। दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर उन दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया तथा इनके निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगी साथी 03. महेश कुमार, सा०-कैदराबाद थाना-बछवाड़ा जिला-बेगूसराय 04. कृष्णा कुमार, सा० दशरथपुर थाना-मंसूरचक जिला-बेगूसराय 05. प्रधान कुमार, एवं 06. सौरभ कुमार पे०-अरविन्द कुमार दोनों सा०-खोनसा थाना दलसिंहसराय जिला-समस्तीपुर को भी पकड़ा गया।