
चार लेबर कोड को निरस्त करने, विनिवेश की नीति वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, समान काम का समान वेतन लागू करने, नियमित रिक्त पदों को स्थाई नियुक्ति करने, महंगाई पर रोक लगाने की मांग
बेगूसराय। 16 अप्रैल 2025
देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा 20 मई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के श्रमिक संगठनों के नेताओं की एक बैठक चंद्रदेव वर्मा की अध्यक्षता में कपासिया स्थित रणदीवे भवन में आयोजित हुई। बैठक के माध्यम से इन लोगों ने मांग की कि मालिक पक्षीय चार लेबर कोड को निरस्त करने, विनिवेश की नीति वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूर का न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम 26000/- करने, स्कीम वर्कस जैसे कि आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा बहू, मध्याह्न भोजन कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन लागू करने, नियमित रिक्त पदों को स्थाई नियुक्ति करने, आय कर के दायरे से बाहर के परिवार को प्रति माह 7500/- रुपए सह खाद्य सहायता देने और महंगाई पर रोक लगाने कि मांग की। बैठक में ट्रेड यूनियन से जुड़े सभी संगठनों, किसान संगठनों , सेवा क्षेत्रों, छात्र संगठनों एवं नौजवान संगठनों के नेताओं से इस हड़ताल में शामिल होने एवं 27 अप्रैल 2025 को कर्मचारी भवन में होने वाले कन्वेंशन में भाग लेने की अपील की गई।एक मई को श्रम अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में उत्साहित माहौल में मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त बैठक में एटक के राष्ट्रीय सचिव उषा सहनी, इंटक के जिला अध्यक्ष चुनचुन राय, सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, एटक के जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, एक्टू के ज़िला प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, एटक के राज्य उपाध्यक्ष ललन लालित्य, एटक के जिला सचिव चंद्रभूषण सिंह उर्फ़ जुलूम सिंह, सीटू के अभिनंदन झा, राम विनय सिंह, असंगठित कामगार के कौशल किशोर राय सहित कई मजदूर नेता उपस्थित थे।