
अबतक तकरीबन 100 से अधिक जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी में आम जनसहयोग से मदद कर चुकी है टीम साईं की रसोई
बेगूसराय। 15 अप्रैल 2025
सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाली संस्था साईं की रसोई ने एक बार फिर अपने सामाजिक कार्य से समाज को एक नई प्रेरणा और नई मिसाल दी है। साईं रसोई की टीम ने इस बार दो जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करने का बीड़ा उठाया। टीम साईं की रसोई ने जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद माँ की बेटी की शादी में दिये जाने वाले घरेलू सामान एवं भोज्य सामग्री उपलब्ध करवा किया है। सामान व भोज्य सामग्री उपलब्ध करवाने वालों का जरूरतमंद माँ ने खुशी के आंसुओं को अपनी आँखों में समेटे धन्यवाद किया। टीम ने दोनों परिवारों की बेटियों की शादी में होने वाले खर्च को वहन किया और उपहार स्वरूप आवश्यक सामग्री प्रदान की।

टीम ने दोनों लड़कियों की शादी के लिए साड़ी, बर्तन सेट, श्रृंगार का सामान, सैंडल, आयरन, पंखा, मिक्सी, छाता, लड़का का कपड़ा, चुनरी, पर्स, गला सेट, बेडशीट सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।टीम के संस्थापक सदस्य अमित जायसवाल व खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा कि बेटी की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं, बल्कि एक सजग और जागरूक समाज की जिम्मेवारी है। हमें ऐसे कार्य मे आगे आकर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करना चाहिए, ताकि समाज में आपसी सद्भाव बनी रहे। रसोई टीम सदस्य रौनक अग्रवाल, कुंदन गुप्ता, सुमित कुमार व ज्ञान सिंह ने बताया कि लड़की के सामान के अलावा तकरीबन 100 आदमी का भोज्य सामग्री समेत काफी मात्रा में समान दिया गया, जो निश्चित रूप से बेटी की शादी में मददगार साबित होगी ।मौके पर विक्की भाटिया, सोनी जायसवाल, रेणु चौधरी, पंकज, रौनक, सुमित, कुंदन गुप्ता, ज्ञान सिंह समेत रसोई टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे ।
Best Wishes To National Positive News