
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
बेगूसराय। 15 अप्रैल 202512 अप्रैल शनिवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बेगूसराय के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 14 वर्ष आयु में शिवानी कुमारी पिता दिलीप कुमार सिन्हा लोहिया नगर निवासी ने 100 में से 70 अंक प्राप्त किये। अंडर 17 वर्ष आयु में निशांत कुमार पिता ललटून कुमार बाघा निवासी ने 100 में 90 अंक प्राप्त किया। अंडर 19 वर्ष आयु में सचिन कुमार पिता अनिल यादव साहेबपुर कमाल निवासी ने 100 में 65 अंक प्राप्त किया एवं आस्था पिता स्वर्गीय राजेश मिश्रा सर्वोदय नगर निवासी ने 100 में से 95 अंक प्राप्त कर ब्लैक बेल्ट का खिताब हासिल किया। साथ ही बेगूसराय का नाम रौशन किया। इस मौके पर जिला कराटे संघ बेगूसराय के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, अचीवर्श एनजीओ के सचिव गोपाल कुमार झा, डायनामिक एनजिओ के अध्यक्ष शिला देवी ने सफल खिलाड़ियों को बधाई दी। जिला कराटे संघ, बेगूसराय के महासचिव सह कोच गोविन्द कुमार ने भी खिलाड़ियों को भी शुभकामनायें दी।