
बरौनी रिफाइनरी में कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
बेगूसराय। 15 अप्रैल 2025
बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित प्रभातफेरी के उपरांत, टाउनशिप स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा एवं अन्य गणमान्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कहा, “बाबा साहब के जीवन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि उन्होंने समाज की विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए न केवल अपने लिए सम्मानजनक स्थान बनाया, बल्कि समूचे राष्ट्र को एक समतामूलक दिशा में ले जाने का कार्य किया। एक बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में वे भारत के संविधान निर्माता, आर्थिक योजनाकार, महिला एवं श्रमिक अधिकारों के समर्थक और समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा था, ‘मैं किसी समुदाय की प्रगति को उसकी महिलाओं की प्रगति के स्तर से मापता हूं।’ हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समानता और समरसता से परिपूर्ण समाज के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। बरौनी रिफाइनरी इस दिशा में प्रतिबद्ध है और विभिन्न सीएसआर व सीईआर पहलों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के लिए अवसर सृजित कर रही है।”इस अवसर पर बीआर टाउनशिप के बच्चों द्वारा डॉ. अंबेडकर को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके जीवन और विचारों को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक गरीब महिलाओं और पुरुषों को साड़ी, धोती और टी-शर्ट प्रदान की गई, साथ ही आसपास के गाँवों के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बस्ता, किताबें और स्टेशनरी भी वितरित की गई।इस आयोजन का संयोजन एससी/एसटी कर्मचारी कल्याण संघ, बरौनी रिफाइनरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजय रायजादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप), भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), रजनीश रंजन (डबल्यूपी, बीटीएमयू), संजीव कुमार (एजीएस, बीटीएमयू), विनोद कुमार (सचिव, आईओओए), पीयूष राय (सीईसी, आईओओए), महाप्रबंधकगण, अन्य कर्मचारीगण एवं एससी/एसटी संघ के सदस्यगण उपस्थित थे।