
घटना स्थल पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड ने भी की छानबीन, खांगाले जा रहे सीसीटीवी
बेगूसराय। 9 अप्रैल 2015
लाखो थाना अंतर्गत पनसल्ला ढाला के पास शाम के लगभग सवा तीन बजे एक व्यक्ति कि अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही अपराधियों ने मृतक के पास से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर लाखो थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल पनसल्ला ढाला स्थित घटना स्थल के पास पहुँचकर मामलें की जाँच पड़ताल की। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया गया की मृतक व्यक्ति का नाम राहुल पोद्दार पे०-रामाशीष पोद्दार सा०-बड़ी बलिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय है जो मोटरसाईकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था जिसे पिछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा ओवरटेक कर राहुल पोद्दार को गोली मारते हुए एवं उसका बैग लेकर भाग गया। गोली लगने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि राहुल पोद्दार कबाड़ी का काम करता था और वह बकाया पैसा वसूलकर लौट रहा था जिसे रास्ते में पनसल्ला ढाला के निकट अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल पर F.S.L टीम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाकर पूरी छानबीन की। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। एसपी मनीष कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 बेगूसराय के नेतृत्व में लाखो थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करने का निर्देश दिया। साथ ही एसपी घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज का भी अवलोकन करने का निदेश दिया है।