
वक्ताओं ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से कसरत करने और विटामिन, प्रोटीन युक्त भोजन करने की सलाह दी।
बेगूसराय। 7 अप्रैल 2025 ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले बेगूसराय के जी.डी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के द्वारा डॉ. बुसरा के सहयोग से सेहत केंद्र में सेमिनार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन मनीषा कुमारी ने किया। स्वयंसेवक सफक इरशाद ने डॉ. बुशरा की जीवनी के बारे बताया। जबकि स्वयंसेवक शिवानी ने स्वास्थ्य दिवस पर अपने विचार को रखा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामअवधेश सिंह ने कहा सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से कसरत करने के साथ-साथ अपने भोजन में विटामिन, प्रोटीन युक्त भोजन को जरूर शामिल करना चाहिए। बाहर में सड़क के किनारे जो बिना ढके भोजन खिलाया जाता है उसे खाने से पहरेज करना चाहिए।सेमिनार के दौरान डॉ. बुशरा ने एनीमिया पर अपने विचार देते हुए कहा कि आज कल लोग अपने-अपने कामों में इतने व्यस्त हो गए अपने सेहत का ध्यान बिल्कुल भी नहीं रख पाते है। इसलिए हमलोग ऐनेमिक होते जा रहे है।दूसरी बात है लोग घर के खाने को छोड़ के बाहरी भोजन पर विशेष ध्यान देते है जिस कारण बीमार पड़ते है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफ़रोज़ ने नियमित रूप से योगा करने पल बल दिया। साथ ही लोहों से जंक फूड से बचने की सलाह दी। पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने कहा कि हम सभी को ससमय भोजन करना चाहिए और शरीर को डी-हायड्रेशन से बचाने के लिए एक दिन में कम से 5 से 7 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुरषोत्तम कुमार ने कहा की हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है,अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वयंसेवक अजित कुमार व सूरज कुमार ने कहा कि हम लोगों को ससमय भोजन ग्रहण करना चाहिए और हेल्थी फ़ूड को बढ़ावा देना चाहिए।मौके पर सुमित कुमार, सफक इरशाद, अजित कुमार, सूरज कुमार, नयन राज, विक्रम राठौड़, गुलशन, पुरुषोत्तम, निधि, शिवानी, उज्ज्वल, मनीषा, आयुष पटेल, मुस्कान, आशीष, सत्यम, प्रहलाद झा, सौरव, मो.अमन, रौशन, अभिनव सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।