युवती का दाहिना चेहरा और बांया हाथ जख़्मी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
। बेगूसराय। 06 अप्रैल 2025
बखरी थाना अंतर्गत वार्ड न. 23 में बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लड़की के ऊपर एसिड अटैक कर उसे घायल कर दिया। जिसमें लड़की बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी एवं बखरी थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल ने ग्राम बखरी वार्ड नं. -23 स्थित घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल की। पुलिस स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पुछताछ की। पुलिस ने बताया की पीड़ित जख्मी लड़की का नाम पल्लवी राठौर उम्र करीब 24 वर्ष जिसके पिता संजय कुमार सिंह सा०-बखरी वार्ड नं0-23 थाना-बखरी जिला-बेगूसराय के निवासी है। इनकी पुत्री को रात में करीब 02:00 बजे जब वो अपने घर के कमरे में सोयी हुई थी अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खिड़की से एसिड जैसा तरल पदार्थ शरीर पर फेंक दिया गया जिससे दाहिने चेहरे एवं बाएं हाथ में जलन काफी होने लगी। परिजनों के द्वारा अविलंब निकटतम अस्पताल में ईलाज हेतू ले जाया गया। बाद में पुलिस टीम उक्त अस्पताल पहुँचकर चिकित्सा पदाधिकारी से जख्मी लड़की के संबंध में पुछताछ कर जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया की एसिड इनके दाहिने चेहरे एवं बाएं हाथ पर पड़ा है जिसका ईलाज किया जा रहा है। जख्मी की स्थिति सामान्य है। पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में बखरी थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है। घटना को लेकर बखरी थाना में कांड सं0-113/25, धारा-118(2) बी०एन०एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।