
बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का प्रयास लाया रंग, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के (CSR) फंड से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की होगी आपूर्ति
बेगूसराय। 04 अप्रैल 2025बेगूसराय की जनता के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विशेष प्रयास से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत 2 करोड़ रुपये मूल्य के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है।कुछ दिन पूर्व सांसद के सामने यह सुझाव नगर विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश सिंह रखी थी। साथ ही यह मांग विभिन्न संस्थानों एवं जिला प्रशासन द्वारा भी रखी गई थी, जिसे सांसद ने प्राथमिकता पर लेते हुए आईओसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया और त्वरित स्वीकृति सुनिश्चित कराई।सांसद कार्यालय से जारी विज्ञप्ति ने इस बात जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आगामी कुछ दिनों में ये उपकरण जिलाधिकारी, बेगूसराय को विधिवत रूप से सौंप दी जायेगी। इस सौगात में प्रमुख चिकित्सा उपकरण के तौर पर एनएसनेस्थेसिया वर्क स्टेशन, 3 अल्ट्रल्ट्रासाउंड मशीनें, ब्लड सेपरेटर मशीन एवं क्षय रोग के त्वरित एवं डिजिटल जाँच के लिए हेल्थ एटीएम मशीन (जिला टीबी केन्द्र हेतु) शामिल है। इन उपकरणों की कुल अनुमानित लागत 2 करोड़ रुपये है, जो IOCL द्वारा CSR योजना के अंतर्गत प्रदान की गई है।सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि “बेगूसराय की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। यह पहल इस दिशा में एक ठोस कदम है और भविष्य में भी इसी प्रकार समन्वित प्रयासों के माध्यम से और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।