
केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री, संस्कार भारती बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री वेदप्रकाश, प्रसिद्ध रंगकमी डॉ. अंजुला महर्षि, एनएसडी, नई दिल्ली के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार मोहंती सहित सांसद और विधायक इस महोत्सव में होंगे शामिल
बेगूसराय। 20 मार्च 2025
21 से 26 मार्च 2025 तक आशीर्वाद रंगमंडल के तत्वावधान में आशीर्वाद 10 वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन दिनकर कला भवन बेगूसराय में आयोजित है। ये बातें प्रेस वार्ता में फेस्टिवल डायरेक्टर अमित रौशन ने कही। उन्होंने बताया कि इस छह दिवसीय नाट्य महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं अध्यक्षता ललन प्रसाद सिंह करेंगे।
नाटय महोत्सव में नई दिल्ली, बिहार, पूणे की टीम नाटक प्रस्तुत करेगी। अमित रौशन ने बताया कि 21 मार्च को आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय के रंगकर्मियों द्वारा नाटक- पश्मीना, लेखक- मृणाल माथुर, निर्देशक- डॉ० अमित रौशन का मंचन होगा। 22 मार्च को नई दिल्ली की संस्था यूनिकॉर्न एक्टर्स स्टुडियो के कलाकारों द्वारा नाटक-ऑल माय संस का मंचन हैप्पी रण्जीत के निर्देशन में होगा। 23 मार्च को चंदन सेन निर्देशित नाटक- अनिकेत संध्या की प्रस्तुति होगी। 24 मार्च को सचिन कुमार के निर्देशन में मैथिली नाटक काँट का मंचन होगा। 25 मार्च को पटना बिहार की रंग संस्था रागा के कलाकारों द्वारा स्मॉल टाउन जिन्दगी नाटक का मंचन किया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन 26 मार्च को स्वतंत्र थियेटर, पूणे, महाराष्ट्र के बैनर तले नाटक- हमिदाबाई की कोठी का मंचन अभिजीत चौधरी के निर्देशन में मंचन किया जाएगा। फेस्टिवल डायरेक्टर ने कहा कि दर्शकों के लिए ये सभी नाटक निःशुल्क हैं। हर शाम नाटक का मंचन सात बजे से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद, पूर्व सांसद राकेश सिन्हा, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, पूर्व विधायक राजेन्द्र राजन, मेयर पिंकी देवी, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक अमिता भूषण, उपमेयर अनिता राय, पूर्व मेयर संजय कुमार, एमएलसी सर्वेश कुमार समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविद् रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्कार भारती बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री वेदप्रकाश, प्रसिद्ध रंगकमी डॉ. अंजुला महर्षि, एनएसडी, नई दिल्ली के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार मोहंती, फिल्म समीक्षक डॉ. अजय जोशी, नाट्य समीक्षक अजीत राय, असिस्टेंट प्रोफेसर, असम विवि. असम के डॉ. मुरली वासा, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सदस्य आशीष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ चित्रकार मनोज कुमार बच्चन होंगे। नाट्य महोत्सव में डॉ. अंजुला महर्षि को रंगकर्मी रामविनय सम्मान, डॉ. मुरली वासा को आर.टी. राजन रंग सम्मान एवं प्रदीप मोहंती को रंग प्रोत्साहन सम्मान से नवाजा जाएगा। फेस्टिवल डायरेक्टर ने दर्शकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनकर कला भवन पहुंचकर इस भव्य नाट्य महोत्सव को सफल बनावें।