
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
बेगूसराय। 19 मार्च 2025
बुधवार की सुबह मटिहानी थानान्तर्गत ग्राम रामदीरी चौधरी पट्टी में एक मकई खेत से लाश मिलने पर पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान दीपक कुमार उर्फ चिप्पु के रूप में की गई। घटना की सुचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुँच कर छानबीन शुरू कर दिया। बताया जाता है की किसी अज्ञात व्यक्ति ने दीपक उर्फ़ चिप्पू को घर से द्वारा बुलाकर ले गए और हत्या कर मकई के खेत में शव छिपा दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मटिहानी थाना को 19 मार्च बुधवार की सुबह एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रामदीरी चौधरी पट्टी टोला स्थित मकई के खेत में मिला है। सूचना पर मटिहानी थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल मटिहानी थाना रामदीरी चौधरी पट्टी टोला स्थित स्थल के पास पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गयी। आसपास जुटे स्थानीय लोगों एवं उपस्थित परिजनों से पुछताछ करने पर मृतक व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार उर्फ चिप्पू पे.-स्व० हरेकृष्णा सिंह सा०-रामदीरी थाना-मटिहानी जिला-बेगूसराय के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि 16 मार्च की रात में 02 अज्ञात व्यक्ति घर पर पहुँचे जो दीपक कुमार उर्फ चिप्पू को बुलाकर ले गये थे। उसके बाद से काफी खोजबीन किया गया परंतु पता नहीं चल पाया। आज सुबह में ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि मकई के खेत में एक शव मिला है जो दीपक कुमार उर्फ चिप्पू का है। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल की जाँच FSL टीम को बुलाकर करायी गयी। मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक का पूर्व में रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलें से संबंधित आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार स्वयं घटना स्थल पर पहुँच मामले कि छानबीन की। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 की उपस्थिति एवं नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन करते हुए विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।