
प्रतियेगिता में जिले की पच्चीस ताइक्वाडो बालिकाओं ने लिया था भाग।
बेगूसराय। 9 मार्च 2025
खेलो इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफ़ेयर्स एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा अस्मिता ताइक्वांडो सिटी लीग 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजन 08 मार्च को साई सेंटर पटना में आयोजित किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया की इस प्रतियेगिता में जिले की पच्चीस ताइक्वाडो बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमे मोनिका, चंदा, पिंकी, ख़ुशी, सिमरन, दीपा, ऊर्जा, स्वीटी, स्वाति, रानी, रिचा, अवंतिका, माही, आर्या, क़ीमती, सोनाली, ख़ुशी, करीना, पायल, तन्नु, रबीना, सुमन, छवि तथा मौसम ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता मे ख़ुशी ने अंडर 68 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक, अवंतिका ने अंडर 46 किलोग्राम भार में रजत पदक, ऊर्जा ने ओभर 73 किलोग्राम भार में रजत पदक, स्वाति ने अंडर 53 किलोग्राम भार में रजत पदक, रिचा ने अंडर 63 किलोग्राम भार में रजत पदक, स्वीटी ने अंडर 46 किलोग्राम भार में कांस्य पदक तथा करीना ने अंडर 46 किलोग्राम भार में कांस्य पदक जीता।वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी तुषार सिंघला, आईपीएस नवजोत सिमी ने आस्था, राखी, अमृता झा, पल्लवी, लालसा, मिली को प्रस्तति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। तथा बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर कार्यपालक निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, आईपीएस नवजोत सिमी, ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के पीयूष राय, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन आदि ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेया रानी, रागनी व राष्ट्रीय खिलाड़ी राजनंदनी, राखी, तान्या, आशी शांडिल्य को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। विजयी खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन केसीईसी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत, बरौनी कोच मो. फुरकान, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, नीरज कुमार, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह ,राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार, धीरज कुमार, सौरव कुमार, चौधरी जिशान आदि ने खिलाडियों को बधाई दी।