
अब तक 70 से अधिक जरूरतमंद लड़कियों की शादी में मदद कर चुकी है साई की रसोई
बेगूसराय। 24 फ़रवरी 2025
सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाली संस्था साईं की रसोई ने एक बार फिर अपने सामाजिक कार्य से समाज को एक नई प्रेरणा और नई मिसाल दी है। साई रसोई की टीम लगातार आर्थिक रूप से कमजोर लड़किओं की शादी कराने का बीड़ा उठा रखा है। इसी कड़ी में टीम को पता चला की बेगूसराय चाँदपुरा की रहने वाली गीता देवी अपनी नतनी की शादी कराने में आर्थिक परेशानी आ रही है। नतनी के माता पिता का भी स्वर्गवास हो चूका है। इसके बाद टीम के सदस्यों ने गीता देवी की नतनी के शादी का बीड़ा उठया और शादी में होने वाले खर्च वहन कर उपहार स्वरुप गीता देवी को सुपुर्द किया। सोमवार को साई रसोई की टीम ने सदर अस्पताल बेगूसराय के सामने रसोई के जगह पर गीता देवी को लड़की की साड़ी, पायल, बिछिया, नाक का किल, बर्तन सेट, श्रृंगार का सामान, सैंडल, आयरन, पंखा, ट्रॉली, मिक्सी, कुकर, चुनरी, पर्स, गला सेट, बेडशीट सहित तकरीबन 100 आदमी का भोज्य सामग्री समेत काफी मात्रा में अन्य सामान भी उपलब्ध कराया, जो बेटी की शादी में काफी मददगार साबित होगी। सामग्री पाकर बेटी के परिवार वाले काफी खुश हुए और रसोई टीम को ढेर सारा आशीर्वाद दिया। मौके पर सृष्टि सोनी, सुमित, अंकित, अभिषेक, शुभम, शिवम, राजा, शैलेन्द्र, पंकज, रौनक, अभिषेक, नितेश रंजन, अंकित, सुमित, ज्ञान सिंह सहित रसोई टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे। टीम के संस्थापक अमित जायसवाल ने बताया की बेटी की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं, बल्कि एक सजग और जागरूक समाज की जिम्मेवारी है। हमारी टीम ने इसी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है। लड़की की नानी ने बताया कि मेरी नतिनी के सर से माँ पिता का साया उठ चुका है ऐसे में बड़ी मुश्किल से इसका लालन पालन किया। और जब उम्र शादी की हुई तो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा कि आखिर कैसे यह हो पायेगा ? ऐसे में साईं की रसोई टीम के सामने अपने परेशानी बताई जिसके बाद टीम ने काफी मदद की. अब नतनी की शादी का सपना भी सच हो जाएगा।टीम साईं की रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार व नितेश रंजन ने बताया कि उन्हें जब उक्त जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में आने वाली आर्थिक गतिरोध का पता चला, तो पूरे समाज ने लड़की की शादी हेतु जरूरत का सामान इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया और काफी अच्छी संख्या में आम जनसहयोग से जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी में मदद करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। मदद करने वालों में से मौजूद शुभम व ग्रीन वैली स्कूल के संचालक राजा ने बताया कि टीम साईं की रसोई के द्वारा लगातार इस तरह के बेहतर प्रयास किये जाते रहे है। हमलोगों से भी जो बन पड़ता है मदद करते है। आगे भी जरूरत के हिसाब से यह मदद जारी रहेगा।