
बेगूसराय 14 फ़रवरी 25
आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत बेगूसराय जिले ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में जनवरी 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसको लेकर शुक्रवार को नीति आयोग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में नीति आयोग के सीईओ बि.वी.आर सुब्रमण्यम द्वारा सभी पुरस्कार पाने वाले जिले को बधाई दी गई। साथ ही सभी जिलों को अपने जिला में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत लिए जाने वाले योजनाओं से संबंधित प्रस्तावित परियोजना प्रतिवेदन दिनांक 10 मार्च तक नीति आयोग को प्रेषित करने को निदेशित किया गया। जिसमें की बेगुसराय जिला द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में को कुल 3 करोड़ तक की राशि का परियोजना प्रतिवेदन नीति आयोग को भेजा जाना है।बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी सहित पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।