
बेगूसराय दिनकर कला भवन में मनाया गया वसंत पंचमी महोत्सव 2025
बेगूसराय। 01 फ़रवरी 2025 वसंत पंचमी को लेकर दिनकर कला भवन, बेगूसराय में जिला प्रशासन बेगूसराय एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के गीत, नृत्य के सप्तरंगी रंगो से “बसंत पंचमी महोत्सव 2025 “ का आयोजन किया गया। वसंतोत्सव के इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत की गई।

साथ ही कृष्ण लीला पर आधारित गोदना गीत की प्रस्तुति की गई। वही हरि मोरी नैया लगा दे पार भजन, नैना मिलाके मैं पछताई, फेरो न नजर से नजरिया गीत की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस गीत में निशु कुमारी, रूपाली, कशिश, माधुरी, जिज्ञासा, सुहानी, ईशा, शबनम थी। जबकि संगत सुप्रसिद्ध तबला वादक वीरेंद्र कुमार, अशोक पासवान, मिथिलेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वंदना एवं कजरी गीत और पूर्णिमा झा सरस्वती वंदना, एवं नेहा कुमारी द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।

दिनकर कला भवन के बाहरी परिसर में ज़िले के चित्रकारों एवं मूर्तिकारों के द्वारा अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी हेतु आधुनिक चित्रकला एवं लोककला शैली में कलाकृति की घटा देखते ही बन रही थी। चित्रकारों में मोनी कुमारी, सुमन कुमार, मीनाक्षी प्रसाद, किरण देवी, रेखा

कुमारी, कुमारी पिंकी, रौशनी कुमारी,ऋषिका कुमारी, सिमरन राज, आदित्य मनबंश, अवनी चौहान, स्वाति सुमन, अंशु कुमार, रानी गुप्ता एवं वरिष्ठ चित्रकार सीताराम शर्मा की कलाकृति प्रदर्शित की गई ।ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र चादर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा राजकुमार आर्य भी उपस्थित थे।