
केन्द्रीय बजट विकसित आत्मनिर्भर भारत की नई तस्वीर लेकर आया है। जिसमें मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक आयकर छुट बड़ी राहत है। यह बजट किसान, महिला, युवा तथा गरीब को केन्द्रित कर ढांचागत विकास के साथ उत्पादन, रोजगार बढ़ाने बाला बजट है।बिहार के लिए तो यह बजट वहार लेकर आया है, जिसमें मिथिला क्षेत्र में मखाना बोर्ड तथा सिंचाई के लिए वेस्ट कोशी केनाल की घोषणा किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, आईआईटी पटना का विस्तार, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और उद्यमता एवं प्रबंधन संस्थान बिहार में कृषि उत्पादन के लिए प्रशिक्षण के साथ एक अलग बाजार लेकर आएगा। युवाओं के प्रशिक्षण के साथ-साथ फुटवियर चमड़ा उद्योग से रोजगार का सृजन होगा।कुल मिलाकर केंद्र सरकार का बजट गांव गरीब किसान और मध्यम वर्ग की आशा आकांक्षाओं के अनुरूप प्रगतिशील उत्साहवर्धक बजट है।