डॉ. अमित रौशन, रंग निर्देशक, आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय
1 फ़रवरी का केंदीय बजट आम जनमानस खासकर माध्यम वर्ग को राहत देने वाला है। कला क्षेत्र के बारे में वित्तमंत्री का कोई घोषणा सामने नहीं आई है। किसानों के लिए केसीसी को बढ़ाया गया है, जो किसानों के लिए फायदेमंद है। हम कलाकार भी सरकार से उम्मीद कर रहे है। 12 लाख तक आय में आयकर की छूट सबके लिए फायदेमंद है।





Total views : 63194