
पहले दिन बछवारा क्रिकेट क्लब और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम रही विजयी
बेगूसराय। 28 जनवरी 2025
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन 28 जनवरी को शुरू किया गया। मुकाबला 2 मैदानों पर खेला गया। पहला मुकाबला ग्रीन पार्क उलाव के मैदान पर डंडारी क्रिकेट क्लब और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने डंडारी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर दिया। डंडारी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाएं। युवराज ने 100 और प्रिय रंजन ने 54 रन का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने 26 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेगूसराय नगर के मानस राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश द्वारा प्रदान किया गया। मैच के निर्णायक के रूप में अबू बकर और विश्वजीत थे।
वहीं पर दूसरा मुकाबला तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर बछवाड़ा क्रिकेट क्लब और बरौनी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। बरौनी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बछवारा क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाएं। सर्वाधिक स्कोर गौतम ने 88 और आर्यन पोद्दार ने 47 रनों का योगदान दिया। जवाब में बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने 28 ओवर में 155 रन ही बना सकी। इस तरह बछवारा क्रिकेट क्लब ने बरौनी क्रिकेट क्लब 76 रनों से हरा दिया। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से युग ने 55 रन और श्रेयांश राज ने 24 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के गौतम कुमार को दिया गया। मैच से पूर्व बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला के संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, विश्वजीत कुमार, धीरज कुमार, पप्पू, सत्यम कुमार, दिलजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि अब से बेगूसराय जिले के तीन मैदान पर जिला अंडर-19 के लीग मैच खेले जाएंगे।