
बेगूसराय। 10 जनवरी 2025
राष्ट्रीय सेवा योजना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जी.डी कॉलेज के लिए एक बार पुनः गौरव का क्षण आया हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ स्वयंसेवक नीतीश कुमार का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड में हुआ हैं। पटना में होने वाले 10 दिवसीय प्रीआरडी कैम्प में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद इनका चयन हुआ हैं।चयनित होने के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामअवधेश ने बधाई देते हुए कहा हमारे महाविद्यालय के बच्चे हमारे महाविद्यालय का नाम ऊँचा कर रहे है ये हम सभी के लिए गर्व की बात हैं।कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ ने कहा कि हमारे बच्चे ही हमारी पहचान है और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे बच्चे महाविधालय व राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। स्वयंसेवक सुमित कुमार व अजित कुमार ने पूरे राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने साथियों पर गर्व है जो लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना को एक नयी बुलंदी पर ले जा रहे। शिविर में चयन होने की खुशी में नितीश को पौधा उपहार में दिया गया।