
रॉयल हेड टर्नर ने इमरजेंसी हेल्पलाइन को किया पराजित
रॉयल हेड टर्नर के आदित्य झा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार
बेगूसराय। 3 जनवरी 2025बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग 8 के दूसरे दिन मुकाबला इमरजेंसी हेल्पलाइन बेगूसराय और रॉयल हेड टर्नर के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल हेड टर्नर ने इमरजेंसी हेल्पलाइन को 7 रनों से पराजित कर दिया। रॉयल हेड टर्नर के कप्तान मुरारी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 138 रन बनायीं। टीम के रॉयल हेड टर्नर जयंत गौतम ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि कप्तान मुरारी ने 20 रन बनाए। वहीं इमरजेंसी हेल्पलाइन की ओर से सार्थक ने 4 और पृथ्वीराज ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी इमरजेंसी हेल्पलाइन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 131 रन ही बना पाई।इस उपरांत रॉयल हेड टर्नर ने इमरजेंसी हेल्पलाइन को 7 रनों से पराजित कर दिया। टीम के राहुल सिंह ने 37 रन और दिलजीत ने 25 रन बनाए। रॉयल हेड टर्नर की ओर सर्वाधिक विकेट आदित्य झा ने 3 विकेट प्राप्त किया जबकि अनवारुल अली ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रॉयल हेड टर्नर के आदित्य झा को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, संयोजक निराला कुमार, विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दिया। शनिवार को बीपीएल का दो मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला मुंबई फैशन सुपर किंग्स और अशोका अचीवर्स के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला भारत स्पोर्ट्स और न्यू लुक्स राइडर्स के बीच खेला जाएगा।