
सुनीता के पैतृक शहर गुजरात के मेहसाना झुलासन में भी लोगों ने ख़ुशी का इजहार किया और आतिशबाजी की ।
फ्लोरिडा। 19 मार्च 2025

भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स धरती पर सुरक्षित लौट आई हैं। अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 286 दिन बाद बुधवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर धरती पर सकुशल लौट आये। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी उनके साथ हैं। सुनीता और विल्मोर को लेकर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) से मंगलवार सुबह 8.15 बजे रवाना हुआ था। बुधवार कि सुबह 3.27 बजे स्पेसएक्स यान ने फ्लोरिडा के तट पर पानी में लैंडिंग की। सुनीता और विल्मोर बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून, 2024 को केप कैनवेरल से आइएसएस के लिए रवाना हुए थे।

दोनों 8 दिन के लिए ही अंतरिक्ष में गये थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। इस मिशन का उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था। सुनीता विलियम्स धरती पर सुरक्षित लौट आने से देश वासियों में ख़ुशी कि लहर है। सुनीता के पैतृक शहर गुजरात के मेहसाना स्थित झुलासन गांव में रहने वाले ग्रामीण काफी खुश हैं। सभी लोगों ने ख़ुशी का इजहार किया और आतिशबाजी की ।