“तिरंगे तले संकल्प – सुरक्षा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बरौनी रिफाइनरी”
प्रमुख बिंदु :
SPRINT विजन : सत्य प्रकाश ने इंडियन ऑइल अध्यक्ष की पहल को भविष्य का पथप्रदर्शक बताया।
ऊर्जा सुरक्षा : वैश्विक संकटों के बीच रिफाइनरी ने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती दी।
सीएसआर उपलब्धि : शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त।
साहसिक प्रदर्शन : सीआईएसएफ जवानों और बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
सम्मान समारोह : दीर्घ सेवा सम्मान और स्वच्छता-सुरक्षा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बेगूसराय। 15 अगस्त 2025
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का शुभारंभ बरौनी रिफाइनरी परिसर में हुआ, जहाँ कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने राष्ट्रध्वज फहराया और सीआईएसएफ के जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर रिफाइनरी के अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन, मीडियाकर्मी और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के पश्चात स्कूली बच्चों, डीजीआर और सीआईएसएफ के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे के सम्मान में सभी उपस्थितजन गौरव से भर उठे।
स्वतंत्रता सेनानीयों को किया नमन : सत्य प्रकाश ने सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश के प्रति समर्पण, एकता और जिम्मेदारी की भावना को पुनः जागृत करने का अवसर प्रदान करता है।

SPRINT विज़न पर जोर : उन्होंने इंडियन ऑइल के अध्यक्ष ए.एस. साहनी की पहल SPRINT (Strengthen, Propel, Reinforce, Integrate, Nurture, Transition) को भविष्य का पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन (PSM) पर सतत कार्यरत है, जिससे सुरक्षित, विश्वसनीय और टिकाऊ संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका: वैश्विक आपूर्ति संकट और ऑपरेशन सिन्दूर जैसी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी केवल उत्पादन इकाई ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा का स्तंभ है।

सामाजिक दायित्व में सराहनीय योगदान: सत्य प्रकाश ने बताया कि रिफाइनरी को सीएसआर गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए रिफाइनरीज़ प्रभाग द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में रिफाइनरी की पहलें उल्लेखनीय रही हैं। बेगूसराय सदर अस्पताल में अत्याधुनिक एनेस्थेसिया वर्कस्टेशन, ब्लड सेपरेटर मशीन और तीन अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना, टीबी मरीजों के लिए हेल्थ एटीएम, पोषण योजनाएँ और स्वास्थ्य शिविर इसका उदाहरण हैं।
आकर्षक प्रस्तुतियाँ और सम्मान समारोह:कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने साहसिक करतब और कल्याण केंद्र के बच्चों ने ताइक्वांडो का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही, दीर्घ सेवा सम्मान भी कर्मियों को प्रदान किया गया।
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प: पूरे समारोह के दौरान उपस्थित जनों ने एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु प्रतिबद्धता दोहराई।





Total views : 63194