बेगूसराय। 01 सितंबर, 2025
बरौनी रिफाइनरी में 1 सितम्बर को बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण के साथ 66वां इंडियनऑयल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, महाप्रबंधक (तकनीकी) एस.के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई.) हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) ए.पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप) राजू मशाहारी, सचिव ऑफिसर एसोसिएशन विनोद कुमार समेत वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

माल्यार्पण और श्रद्धांजलि: कार्यक्रम की शुरुआत टाउनशिप स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर, बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह और सूरज बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद रिफाइनरी स्थापना स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने बरौनी रिफाइनरी की नींव मजबूत की और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

शपथ ग्रहण और संदेश वाचन: इस अवसर पर सत्य प्रकाश ने कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन, सत्यनिष्ठा, दक्षता और राष्ट्र निर्माण व इंडियनऑयल के विकास के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई। कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा ने अध्यक्ष ए.एस. साहनी का संदेश और मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति ने रिफाइनरी निदेशक अरविंद कुमार का संदेश कर्मचारियों तक पहुँचाया।
सामाजिक सरोकार: इंडियनऑयल दिवस के मौके पर बरौनी रिफाइनरी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम: जुबली हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में सत्य प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि उन्हीं की लगन, अथक प्रयास और आत्मसमर्पण से इंडियनऑयल आज विश्व स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख इकाई बन सका है। संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इंडियनऑयल सुझाव योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को दीर्घ सेवा सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किए गए।






Total views : 63160