
बेगूसराय। 8 जुलाई 2025
शाम्हो और मटिहानी के बीच गंगा पर पूल का निर्माण की मांग को लेकर जनसुराज के नेता डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने मंगलवार से अपना आमरण अनशन शुरू किया। श्री चौधरी समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर अपना आमरण अनशन शुरू किया। उनके साथ साम्हो के दिलीप कुमार भी अनशन पर बैठे। डॉ. रंजन चौधरी ने कहा की साम्हो पूल इस क्षेत्र के लिए काफी आवश्यक है। आज 15 किलोमीटर शहर आने के लिए साम्हो निवासी को 70 किलोमीटर की यात्रा करनी पडती है। पिछले 20 वर्षो से पूल के नाम पर सिर्फ जनता को ठगा जा रहा है। भारत सरकार के मंत्री नितिन गडगरी जी बोले थे कि एक महीना के अंदर यहाँ पूल बनेगा लेकिन वो भी कुछ नहीं हुआ। उसी के तहत मैं शाम्हो पुल की बहु प्रतीक्षित मांग को ले कर आमरण अनशन का संकल्प धारण किया हूँ। यह पूछे जाने पर कि कब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा तो रंजन चौधरी ने कहा कि जब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता कि यह पुल हर हाल में बनेगा। उन्होंने सांसद गिरिराज सिंह के बारे में भी कहा कि अगर वो यहाँ आकर आश्वासन दें कि पुल के संघर्ष जारी रहेगा और पुल बनकर रहेगा तो वो अपना यह अनशन वापस ले लेंगे। अनशन में जनसुराज के नेता अजीत गौतम, राजेंद्र मलिक, योगाचार्य रंजीत कुमार, रामकुमार, उदय सिंह, सुधीर सिंह, प्रफुल्ल मिश्रा, पूर्व सैनिक भवेश कुमार, रंजीत कुमार, गुलाम रहमानी, डॉ. राहुल कुमार, मंजेश झा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। वहीं दिलीप कुमार ने कहा कि यह आमरण अनशन जरुरी था। क्योकि पुल निहायत ही जरुरी है। अभी 90 किलोमीटर कि यात्रा करके बेगूसराय हमारे बेटी बेटों को आना पड़ता है। यह पुल बच्चों के शिक्षा, रोजगार और किसानों आदि के लिए जरुरी है। जीवन जाय तो जाय लेकिन पुल लेकर रहेंगे।