
📌 मुख्य बातें एक नजर में
पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100
डीबीटी से सीधे खाते में अंतरण
6 योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को लाभ
हर महीने की 10 तारीख को पेंशन अंतरण
बेगूसराय, 10 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 1 अणे मार्ग, ‘संकल्प’ में आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिहार के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में जुलाई माह की बढ़ी हुई दर ₹1100 के हिसाब से ₹1247.34 करोड़ की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेगूसराय जिला मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय और पंचायत स्तर पर किया गया। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी सहित कई पदाधिकारी एवं पेंशनधारी उपस्थित थे।
बेगूसराय जिले में लाभुकों को मिला ₹31.72 करोड़
जिला अंतर्गत 2,88,428 पेंशनधारियों को जुलाई माह का ₹1100 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹31,72,70,800 की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।
योजना अनुसार राशि का वितरण इस प्रकार रहा —
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन : 99,486 लाभुक — ₹10,94,34,600
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना : 1,11,587 लाभुक — ₹12,27,45,700
बिहार निःशक्ता पेंशन योजना : 24,277 लाभुक — ₹2,67,04,700
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन : 31,409 लाभुक — ₹3,45,49,900
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्ता पेंशन : 3,333 लाभुक — ₹36,66,300
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन : 18,336 लाभुक को ₹2,01,69,600
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को सभी लाभुकों के खाते में ₹1100 की पेंशन राशि समय पर भेजी जाएगी। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी है, जिससे लाखों लाभुकों को सीधा लाभ मिलेगा।