150 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 6 स्कूल और 4 क्लब ने लिया हिस्सा
बेगूसराय। 24 अगस्त 2025
रविवार को श्री कृष्ण इंडोर स्टेडियम, बेगूसराय में जिला कराटे संघ के तत्वावधान में 13वीं बेगूसराय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी श्याम साहनी, जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा और महासचिव गोविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
खेल से आत्मरक्षा और रोजगार दोनों:
उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि कराटे सीखने से बच्चे आत्मरक्षा के साथ-साथ पदक जीतकर Employment के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिला खेल पदाधिकारी श्याम साहनी ने बच्चों को उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी।
150 खिलाड़ियों की भागीदारी:
इस प्रतियोगिता में 6 School और 4 कराटे Club के कुल 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शामिल संस्थान इस प्रकार हैं –दून पब्लिक स्कूल, जी. आर. मिशन School, उड़ान इंटरनेशनल School, विकास विद्यालय स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, इंडोर स्टेडियम चैंपियन कराटे Acedemy, रमजानपुर कराटे अकादमी, पोखरिया कराटे क्लब, भारद्वाज नगर कराटे अकादमी
निर्णायक मंडल: प्रतियोगिता का संचालन निर्णायक मंडल ने किया जिसमें जीवेश कुमार, निशांत कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार, हरिओम कुमार, शिवांशु सुमन शामिल रहे। मुख्य निर्णायक की भूमिका महासचिव गोविंद कुमार ने निभाई।






Total views : 63193
1 thought on “बेगूसराय में 13वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ आगाज”