
बेगूसराय। 06 जुलाई 2025
बिहार के अंदर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ और ट्रेड यूनियन की हड़ताल को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों से जुड़े नेताओं की विशेष बैठक कार्यानंद भवन बेगूसराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि बिहार के अंदर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में दस्तावेज की मांग कर निर्वाचन आयोग ने दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब मतदाताओं को अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया है। इसके विरुद्ध महागठबंधन ने हड़ताल के समर्थन के साथ ही बिहार बंद का आह्वान किया है। हम लोग 09 जुलाई को सभी प्रखंडों में अलग-अलग संयुक्त रूप से विभिन्न सरकारी कार्यालय को बंद करते हुए सड़क पर उतरकर धरना देंगे।जिला मुख्यालय में बेगूसराय अंचल, महानगर, मटिहानी और बरौनी का पूर्वी भाग के साथी एकत्रित होकर जिला मुख्यालय के सभी सरकारी संस्थाओं को बंद करवाते हुए पावर हाउस एनएच पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस मतदाता सूची पुनरीक्षण पर रोक लगाई जाए, 2024 के मतदाता सूची में लघु सर्वेक्षण कर 2025 का चुनाव करवाया जाए, बरौनी कानपुर पाइपलाइन के स्थानांतरण पर रोक लगाई जाय। बैठक में सीपीआई राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, एआईवाईएफ के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा, राजद के त्रिभुवन कुमार पिंटू, शहजादनंद यादव, कैलाश यादव, महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, सुबोध कुमार सिंह, मो. हारून रशीद, सीपीएम जिला मंत्री रत्नेश कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व विधायक, सुरेश यादव। माले जिला मंत्री दिवाकर प्रसाद, चंद्रदेव वर्मा, बैजू सिंह, वीआईपी जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी, आजाद सहनी, प्रदीप सहनी व अन्य उपस्थित थे।