
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 देशी पिस्तौल, 02 जिंदा कारतूस, 02 मोबाईल फोन, 01 काला हेलमेट, 01 होंडा साईन गाड़ी का चाभी, घटना कारित करने में पहने हुए कपड़ा एवं सुपारी के 2,71,800 /- रूपया नगद बरामद किया गया।
बेगूसराय। 15 जुलाई 2025
लोहियानगर थानान्तर्गत 14 जुलाई को बाघा मोहल्ले के वार्ड नं -24, पावर हाउस गुमटी के पास गोली मारकर एक व्यक्ति अमित कुमार की हत्या कर दी गई थी। गोलीबारी में एक व्यक्ति प्रिंस कुमार उर्फ निंबु जख़्मी हो गया था। इसी मामलें में पुलिस ने 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है एवं घटना में प्रयुक्त 01 देशी पिस्तौल, 02 जिंदा कारतूस, 02 मोबाईल फोन, 01 काला हेलमेट, 01 होंडा साईन गाड़ी का चाभी, घटना कारित करने में पहने हुए कपड़ा एवं सुपारी के 2,71,800 /- रूपया नगद बरामद किया गया।घटना के बारे में एसपी ने बताया कि 14 जुलाई को बाधा गुमटी के निकट 02 मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली बारी कर घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में लोहियानगर थाना में 06 को नामजद एवं अन्य अज्ञात पर काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि काण्ड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेगूसराय के नेतृत्य में लोहिया नगर थाना, मुफस्सिल थाना, लाखों थाना, सिंघौल थाना एवं जिला आसूचना ईकाई टीम बेगूसराय को मिलाकर संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में आसूचना मिली की उक्त गोलीबारी में अपराधकर्मियों का एक सहयोगी को अपराधकर्मियों के द्वारा किए गए फायरिंग से ही जख्मी हो गया है, जो सहज संजीवनी हॉस्पीटल में ईलाज हेतु भर्ती है। उक्त सूचना पर सहज संजीवनी हॉस्पीटल पहुँचकर घटना में घायल अपराधकर्मी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शुभम कुमार, पे०-शंकर पोदार, सा०-रामदीरी नकटी टोला, वार्ड नं0-04, थाना-मटिहानी, जिला-बेगूसराय बताया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों 01. सुरज कुमार, पे०-दिलीप सिंह, साकिन-मचहा, वार्ड नं0-04, थाना-सिंघौल, 02. दीपक कुमार, पे०-मिन्टू यादव, साकिन राजापुर, थाना-सिंघौल, 03. सौरभ कुमार, पे०-उमेश सिंह, साकिन-रामदीरी (बदलपुरा), थाना-मटिहानी एवं 04. प्रेम कुमार, पे०-स्व० दीपक महतो, साकिन-बाघा, वार्ड नं0-24, थाना लोहिया नगर, सभी जिला-बेगूसराय के साथ मिलकर अमित कुमार की हत्या करने की बात को स्वीकार किया। उसने बताया की इस हत्याकांड में उक्त सौरभ कुमार के द्वारा पिस्टल से एवं सूरज कुमार के द्वारा देशी कट्टा से कुल मिलाकर 05-06 राउंड फायरिंग किया गया। इसी क्रम में सौरभ कुमार के द्वारा फायर की गयी गोली से इनके सहयोगी शुभम कुमार जख्मी हो गए। जख्मी होने के बाद इनके सहयोगी सुरज कुमार और प्रेम कुमार ने मिलकर इन्हें सहज संजीवनी हॉस्पीटल पहुँचाया और वहां से चले गए। अनुसंधान के क्रम में हॉस्पीटल की सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या पटिदारी रंजीश के कारण मृतक के पटीदार राहुल कुमार के द्वारा सूरज कुमार को 03 लाख रूपये में अमित कुमार की हत्या की सुपारी दी गयी थी एवं इस कांड में राहुल का भाई प्रेम हेलमेट पहन कर अमित कुमार की रेकी एवं उसकी हत्या में शामिल था।तत्पश्चात गठित टीम के द्वारा पकड़ाए अभियुक्त शुभम कुमार के निशानदेही पर घटना में शामिल इनके अन्य सहयोगी सुरज कुमार व दीपक कुमार, सौरभ कुमार, को जमुई पुलिस के सहयोग से 02 मोबाईल फोन व हत्या के लिए दिए गए सुपारी के 2,71,800/- रूपये नकद के साथ जमुई से निरूद्ध किया गया। निरूद्ध किए गए सूरज कुमार के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चीजों को लाखों थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। इस संदर्भ में लाखों थाना काण्ड सं-156/2025, उक्त दोनों अभियुक्तों पर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया एवं बरामद सामानों को जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार सूरज कुमार के विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग 01 दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ मुफस्सिल (सिंघौल) थाना, तेघड़ा थाना, बछवाड़ा थाना में कई काण्ड दर्ज है।