बेगूसराय। 08 जून 2025
बलिया थानान्तर्गत सदानंदपुर ढ़ाला के निकट जयंती पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से तेल भराने लेकर हुई मारपीट/फायरिंग मामलें में पुलिस टीम, जिला आसूचना ईकाई, बेगूसराय एवं STF SOG-03 के द्वारा संयुक्त कारवाई में 12 घंटे के अन्दर घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 07 कारतूस एवं अन्य 02 मैगजीन जप्त भी किया।घटना के बारे में बताया जाता है की बलिया थानान्तर्गत दिनांक- 07 जून की संध्या सदानंदपुर ढाला के निकट जयंती पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से तेल भराने को लेकर हुए विवाद में 04 व्यक्तियों के द्वारा नोजल कर्मी के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की गई थी और काउंटर से 01 मोबाईल भी ले लिया गया था। जिसके बाद इस संबंध में बलिया थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में बलिया थाने की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय एवं STF SOG-03, के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी मन्नू कुमार, राहतपुर बलिया को बरियारपुर स्थित इनके घर के निकट पकड़ा गया और इनके निशानदेही पर इनके घर से घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, अन्य 07 कारतूस एवं अन्य 02 मैगजीन भी बरामद किया गया। इनके ही निशानदेही पर छोटू कुमार और रजनीश कुमार उर्फ़ एलआईसी दोनों सा० राहतपुर थाना-बलिया जिला-बेगूसराय को छापेमारी कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये तीनों अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर जयंती पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी के साथ मारपीट / फायरिंग करने में अपनी संलिप्ता को स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि मन्नू कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके खिलाफ मुफ्फसिल थाना, नगर थाना में काण्ड दर्ज है।







Total views : 63192