नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। 30 नवंबर 2025 | दक्षिण भारत
बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ (Ditwah) तेज़ी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की तटीय रेखा के बेहद करीब पहुँच गया है। इससे पहले यह तूफान श्रीलंका में भारी तबाही मचा चुका है, जहाँ जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि तूफान के प्रभाव से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश, तेज़ हवाएँ और समुद्री उफान देखने को मिल रहे हैं। तमिलनाडु के नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, मायिलादुथुराई, कडलोर और चेंगलपट्टू जिलों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है।
⚠️ 70–90 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएँ: IMD के अनुसार, तूफान तट के समानांतर आगे बढ़ेगा, जिसके चलते तटीय जिलों में 70 से 80 किमी/घंटा, जबकि कुछ स्थानों पर 90 किमी/घंटा तक हवाएँ चलने की संभावना है। इससे कई स्थानों पर पेड़ गिरने, बिजली बाधित होने और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की खबरें सामने आई हैं।
✈️🚆 हवाई और रेल सेवाएँ बाधित: चेन्नई सहित कई प्रभावित जिलों में उड़ानों को रद्द या डाइवर्ट किया गया है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों को भी रोक दिया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है। स्कूल–कॉलेजों को एहतियाती तौर पर बंद रखा गया है, और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सख्त चेतावनी दी गई है।
🚨 सरकार और NDRF पूरी तरह मुस्तैद: तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकारों ने जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है।NDRF की टीमें समुद्र तटों और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य किया जा सके।
🛰️ IMD का आधिकारिक अपडेट : IMD ने जानकारी दी है कि चक्रवात “दित्वाह” वर्तमान में तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के बेहद करीब स्थित है और अगले 24 घंटों तक इसके सक्रिय रहने की संभावना है। तूफान 30 नवंबर की सुबह से शाम के बीच तटीय क्षेत्र के समानांतर गुजरते हुए समुद्र में ही आगे बढ़ेगा, लेकिन इससे तेज़ हवाओं और भारी वर्षा का प्रभाव बना रहेगा।
📌 नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ अपील: दक्षिण भारत के सभी नागरिक सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। हम स्थिति की हर अपडेट आपको उपलब्ध कराते रहेंगे।







Total views : 63026