
जमुई। 14 अगस्त 2025
जिलाधीश नवीन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में “मां तुझे सलाम” और अमर बलिदानियों को नमन करते हुए ऐतिहासिक स्वीप तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर से शुरू होकर राजपथ, कचहरी चौक और महाराजगंज होते हुए यात्रा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंची, जहां डीएम ने प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रध्वज वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।करीब एक किलोमीटर लंबी तिरंगा पंक्ति में शहरवासी उत्साहित होकर शामिल हुए। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गगन गुंजायमान रहा। इस मौके पर डीएम ने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए पात्र नागरिकों से मतदाता बनने की अपील की और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एसपी विश्वजीत दयाल ने इसे ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा करार देते हुए कहा कि तिरंगे का सम्मान और देश की संप्रभुता की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय गीतों की गूंज, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके तीन बंदरों की झांकी ने लोगों को आजादी के महत्व का संदेश दिया।कार्यक्रम में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, डीटीओ मो. इरफान, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार समेत जिले के तमाम पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिले के सभी प्रखंडों में भी तिरंगा यात्रा उत्साह और उमंग के साथ निकाली गई।