अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि एक क्रांति का आह्वान है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन असली सशक्तिकरण तब होगा जब हर महिला को शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और पूर्ण सुरक्षा मिलेगी। समाज की मानसिकता बदलनी होगी, भेदभाव और अन्याय जड़ से मिटाने होंगे। जब हर महिला बेखौफ, आत्मनिर्भर और सम्मानित होगी, तभी सशक्तिकरण सच में पूरा होगा। सुमन पांडे, Political India, नई दिल्ली 🇮🇳







Total views : 63019